मुख्यपृष्ठ » ग्राम योजना » स्वयं सहायता समूह का पैसा कब आएगा

स्वयं सहायता समूह का पैसा कब आएगा

स्वयं सहायता समूह का पैसा कब आएगा : ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर कई सरकारी योजना का लाभ ले रहे है। इसके साथ ही सरकार सभी महिला समूह को रोजगार शुरू करने के लिए पैसा भी प्रदान करते है। लेकिन बहुत से स्वयं सहायता समूह को इसकी जानकारी नहीं होता है जिससे पैसा प्राप्त नहीं कर पाते है अगर आप भी जानना चाहते है स्वयं सहायता समूह को कितना पैसा मिलता है एवं कब मिलता है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

सभी स्वयं सहायता समूह अपने बजट के अनुसार हर सप्ताह पैसा जमा करते है और किसी जरूरतमंद को पैसा ब्याज में देते है। यदि स्वयं सहायता समूह रोजगार शुरू करना चाहते है तो उसे बहुत कम ब्याज में लोन भी मिलता है और सरकार द्वारा भी पैसा पैसा दिया जाता है। जिसे वापस करना नहीं पड़ता है इन सभी योजना का लाभ लेने के लिए आपका स्वयं सहायता समूह रजिस्टर्ड होना चाहिए। तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और स्वयं सहायता समूह को पैसा कब मिलेगा इसकी सभी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।

swayam-sahayata-samuh-ka-paisa-kab-aaega

स्वयं सहायता समूह का पैसा कब आएगा ?

सरकार उन्ही स्वयं सहायता समूह को पैसा प्रदान करते है जो समूह नियमित रूप से चल रहा है एवं सरकार के पास रजिस्टर्ड है समूह को मिलने वाले पैसा का विवरण इस प्रकार है।

स्वयं सहायता समूह गठन के 3 महीने बाद

  • अगर आपका स्वयं सहायता समूह नियमित रूप से चलते 3 माह पूरा हो गया है तो समूह संबंधी आवश्यक कागजात खरीदने के लिए 1500 रूपए प्रदान करते है जिसे आपको वापस करना नहीं पड़ेगा एवं अपने जरूरत के कोई भी सामान खरीद सकते है।

स्वयं सहायता समूह गठन के 6 महीने बाद

  • अगर आपका समूह नियमित रूप से चल रहा है एवं 6 महीने पूरा हो गया है तो आपके समूह को रोजगार करने के लिए 15000 रूपए मिलेगा जिसे आप किसी भी कार्य के लिए खर्चा कर सकते है आपको खर्चे का विवरण देना नहीं पड़ेगा और आपको पैसा भी वापस नहीं करना होगा।

स्वयं सहायता समूह को CIF का पैसा

  • अगर स्वयं सहायता समूह कोई भी रोजगार शुरू करना चाहते है तो उसे सरकार द्वारा 50000 रूपए से लेकर 110000 रूपए तक लोन देता है वो भी बहुत कम ब्याज दर में एवं सरकार की वेबसाइट nrlm.gov.in को ओपन करके घर बैठे आवेदन कर सकते है।

सारांश :

स्वयं सहायता समूह का पैसा कब आएगा जानने के लिए अगर स्वयं सहायता समूह नियमित रूप से चल रहा है एवं गठन के 3 महीने हो चुके है तो समूह जरूरी कागजात खरीदने के लिए 1500 रूपए मिलते है फिर गठन के 6 महीने बाद 15000 रूपए मिलता है रोजगार शुरू करने के लिए इस पैसा को आप कोई भी कार्य के लिए खर्च कर सकते है इसे वापस करना नहीं पड़ता है अगर आप लोन लेना चाहते है तो 50000 रूपए से लेकर 110000 रूपए घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

स्वयं सहायता समूह को कितना लोन मिलता है ?

स्वयं सहायता समूह को रोजगार करने के लिए 50000 रूपए से लेकर 110000 रूपए तक लोन मिलता है वो भी बहुत कम ब्याज दर में।

अपना स्वयं सहायता समूह ऑनलाइन कैसे देखें ?

अगर आप अपना स्वयं सहायता समूह मोबाइल में देखना चाहते है तो सरकार की वेवसाइट nrlm.gov.in को ओपन करके घर बैठे देख सकते है।

स्वयं सहायता समूह को कितना पैसा मिलता है ?

स्वयं सहायता समूह गठन के 3 महीने बाद जरूरी सामान खरीदने के लिए 1500 रूपए मिलते है एवं गठन के 6 महीने बाद 15000 रूपए मिलते है।

इसे भी पढ़िए – स्वयं सहायता समूह में अपना नाम कैसे चेक करें

स्वयं सहायता समूह का पैसा कब आएगा , इन सभी के बारे में यहाँ पर स्टेप by स्टेप बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है। तो आपको पता चल गया होगा की स्वयं सहायता समूह को कब पैसा मिलेगा एवं कितना मिलता है।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके यह आर्टिकल सभी महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे धन्यवाद।

शेयर करें :

1 thought on “स्वयं सहायता समूह का पैसा कब आएगा”

  1. Swayam sahayata samuh Mein driver ration Vitran karte hue samuh Ke Didi aur samosakhi ka mandey Kis hisab Se Kitna aaega aur kab tak aaega Ham Garib Apne bacchon ka padhaai likhai Palan poshan kis tarike se Karen do Sal Se Koi mandey Nahin mil raha hai koi Vitran ka bhi Paisa Nahin mil raha hai kis tarike se ham log Apna Kam Karen Yahi Sarkar se vinati hai ki jald se jald Ham Logon ki majduri ka paisa Shuru Karen

    Reply

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें