मुख्यपृष्ठ » ग्राम योजना » स्वयं सहायता समूह की लिस्ट कैसे निकाले

स्वयं सहायता समूह की लिस्ट कैसे निकाले

स्वयं सहायता समूह की लिस्ट कैसे निकाले : आज हम आप लोगो को मोबाइल से स्वयं सहायता समूह की नई लिस्ट चेक करने का बहुत ही आसान तरीका बताते है। ग्रामीण क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह बनाने वाली महिला को कई सरकारी योजना का लाभ मिलते है। एवं सरकार द्वारा पैसा भी दिया जाता है और बिना ब्याज के लोन भी मिलता है इन सभी योजना का लाभ उन्ही स्वयं सहायता समूह को मिलता है। जो नियमित रूप से चल रहा है एवं नई लिस्ट में नाम होना जरूरी है।

ग्रामीण क्षेत्र की महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर अपने बजट के अनुसार हर सप्ताह पैसा जमा करते है और किसी जरूरतमंद व्यक्ति को पैसा ब्याज में देते है। मगर अधिकांश महिला को स्वयं सहायता समूह की नई लिस्ट चेक करने की ऑफिशियल वेबसाइट के बारे में नहीं जानते है। जिससे कई सरकारी योजना एवं नौकरी के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं कर पाते है। तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और स्वयं सहायता समूह की नई लिस्ट मोबाइल से निकालने की सभी प्रक्रिया को विस्तार से बताते है।

swayam-sahayata-samuh-ki-list-kaise-nikale

स्वयं सहायता समूह की लिस्ट कैसे निकाले ?

  • सबसे पहले स्वयं सहायता समूह की नई लिस्ट निकालने के लिए सरकार की वेबसाइट nrlm.gov.in को गूगल पर सर्च करने ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • इसके बाद ग्रामीण अजीविका मिशन योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे reports के विकल्प में जाने पर Analytical reports के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे बहुत से विकल्प दिखाई देगा जिसमे तीसरे सेक्शन self help group (SHG) के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • self help group(shg) के ऑप्शन को चुनने पर सात ऑप्शन खुलेगा जिसमे पहले वाले ऑप्शन SHGs in NRLM database को चुनना है।
  • इसके बाद सभी राज्यों का नाम खुलेगा जिसमे अपने राज्य को खोजकर सेलेक्ट करना है फिर जिला , ब्लॉक , ग्राम पंचायत को बारी बारी चुनना है।
  • ग्राम पंचायत को चुनने के बाद आपके गांव जितने भी स्वयं सहायता समूह है उनकी लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपने समूह में नाम को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके समूह में जितने महिला जुड़ा है उन सभी का नाम एवं पूरा विवरण खुल जायेगा जिसमे अपना नाम खोजकर देख सकते है।
  • इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल से अपने गांव की स्वयं सहायता समूह की नई लिस्ट निकाल सकते है।

सारांश :

स्वयं सहायता समूह की नई लिस्ट निकालने के लिए सरकार की वेबसाइट nrlm.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद reports के विकल्प में जाने पर analytical reports के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर self help group (SHG) विकल्प को सेलेक्ट करने पर SHGs in NRLM database के ऑप्शन खुलेगा जिसे चुनना है फिर राज्य ,जिला ,ब्लॉक ,ग्राम पंचायत को चुनने पर आपके गांव के सभी समूह का नाम खुल जायेगा जिसमे अपने समूह को सेलेक्ट करके अपना नाम देख सकते है।

स्वयं सहायता समूह में नौकरी कैसे पाएं

स्वयं सहायता समूह का पैसा कब आएगा

स्वयं सहायता समूह में कितना पैसा मिलता है

स्वयं सहायता समूह में लोन कैसे मिलता है

स्वयं सहायता समूह में क्या क्या योजनाएं हैं

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

स्वयं सहायता समूह में कौन कौन से नौकरी मिलती है ?

स्वयं सहायता समूह की महिला को महिला मेट , पशु सखी , कृषि सखी , बीसी सखी , बिजली विभाग आदि प्रकार के नौकरी मिलती है।

स्वयं सहायता समूह को घर बैठे लोन कैसे मिलेगा ?

सरकार की वेबसाइट nrlm.gov.in को ओपन करके घर बैठे लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

मोबाइल से स्वयं सहायता समूह कैसे चेक करे ?

सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट nrlm.gov.in को ओपन करे फिर reports के ऑप्शन में जाने पर Analytical reports के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करके मोबाइल से स्वयं सहायता समूह चेक कर सकते है।

स्वयं सहायता समूह की लिस्ट कैसे निकाले , इसके बारे में हमने यहाँ पर विस्तार से बताया है उम्मीद है आप लोगो को यह जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी। और स्वयं सहायता समूह की नई लिस्ट निकालने में कोई परेशानी नहीं होगी यदि चेक करने की प्रक्रिया समझ नहीं आ रही है तो कमेंट करके पूछे सकते है तुरंत जवाब मिलेगा।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे सभी लोग स्वयं सहायता समूह की नई लिस्ट चेक करने की जान सके धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें