मुख्यपृष्ठ » ग्राम योजना » स्वयं सहायता समूह में नौकरी कैसे पाएं

स्वयं सहायता समूह में नौकरी कैसे पाएं

स्वयं सहायता समूह में नौकरी कैसे पाएं : आज हम आप लोगो को स्वयं सहायता समूह के महिला को कौन कौन से नौकरी मिलते है इसके बारे में पूरी जानकारी बताते है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाये स्वयं सहायता समूह बनाकर कई सरकारी योजना का लाभ ले रहे है। इसके साथ ही कई नौकरी के लिए आवेदन करने पर आरक्षण मिलता है लेकिन अधिकांश स्वयं सहायता समूह के महिला को इसकी जानकारी नहीं होता है। जिससे सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाते है।

सरकार उन्ही स्वयं सहायता समूह को नौकरी के अवसर प्रदान करते है जो नियमित रूप से चल रहा है एवं सभी नियमो का पालन कर रहे है। स्वयं सहायता समूह संबंधित जरूरी सामान खरीदने के लिए गठन के 3 महीने बाद 1500 रूपए प्रदान करते है। एवं 6 महीने बाद रोजगार करने के लिए 15000 प्रदान करते है तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और स्वयं सहायता समूह के महिला को कौन कौन से नौकरी मिलते है एवं सैलरी कितना होता है इन सभी के बारे में विस्तार से बताते है।

swayam-sahayata-samuh-me-naukri-kaise-paye

स्वयं सहायता समूह में नौकरी कैसे पाएं ?

स्वयं सहायता समूह के महिला को क्या क्या नौकरी मिल सकता है एवं कितना सैलरी मिलेगा इसकी सभी प्रक्रिया को नीचे में स्टेप by स्टेप बताया गया है।

बैंक सखी की नौकरी – इसकी नौकरी में आपको ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को बैंकिंग सुविधा के बारे में जानकारी देना है एवं सभी प्रकार के पेंशन का पैसा भी निकाल सकते है इसमें आपको 6 माह तक हर महीने 4000 सैलरी मिलेगा और बैंक की तरफ से कमीशन अलग से मिलेगा।

बिजली सखी की नौकरी – इसकी नौकरी में आपको मीटर रीडिंग एवं बिजली बिल का वितरण करना होता है और बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कैसे करते है इसके बारे में जानकारी देना होता है इसमें आपके कार्यो के अनुसार सैलरी मिलता है।

मनरेगा मेट की नौकरी – इसमें आपको ग्राम पंचायत में रोजगार गारंटी योजना के तहत काम कर रहे मजदूरों का देखरेख करना एवं हाजिरी भरना होता है और सभी मजदूरों का रिकार्ड बनाना होता है इसकी नौकरी में आपको 9000 प्रतिमाह सैलरी मिलेगा।

बीसी सखी की नौकरी – इसकी नौकरी के लिए आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से bc sakhi app डाउनलोड करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और घर बैठे परीक्षा भी दिला सकते है अगर आप परीक्षा पास कर लेते है तो बीसी सखी के लिए आपका चयन हो जायेगा।

स्वास्थय सखी की नौकरी – इसमें आपको ग्रामीण क्षेत्र के गर्भवती महिला एवं नवजात बच्चे के स्वास्थय का ध्यान कैसे रखते है इसके बारे में जानकारी देना है इसकी नौकरी में आपको प्रतिमाह 2000 सैलरी मिलेगा।

समूह सखी की नौकरी – इसकी नौकरी करने में आपको ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से क्या क्या लाभ मिलता है एवं कौन से नियमो का पालन करना पड़ता है इसके बारे में जानकारी देना होता है इसमें आपके कार्यो के अनुसार 1500 से लेकर 6000 तक प्रतिमाह सैलरी मिलता है।

सारांश :

स्वयं सहायता समूह की महिला को कौन कौन से नौकरी मिलते है जानने के लिए बैंक सखी की नौकरी में आपको प्रतिमाह 4000 सैलरी मिलता है एवं बैंक की तरफ से कमीशन भी दिया जाता है या फिर बिजली सखी बनकर अच्छी कमाई कर सकते है एवं मनरेगा मेट की नौकरी में 9000 प्रतिमाह सैलरी मिलता है या बीसी सखी बनने के लिए अपने मोबाइल से घर बैठे आवेदन कर सकते है स्वास्थय सखी में 2000 प्रतिमाह सैलरी मिलता है एवं समूह सखी की नौकरी में 1500 से लेकर 6000 प्रतिमाह सैलरी मिलेगा।

स्वयं सहायता समूह में नाम कैसे जोड़े

स्वयं सहायता समूह में कितना पैसा मिलता है

स्वयं सहायता समूह की लिस्ट कैसे चेक करें

बीसी सखी का आवेदन कैसे करें

गांव की बेटी योजना का फॉर्म कैसे भरें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

स्वयं सहायता समूह की नई लिस्ट कैसे देखें ?

सरकार की वेबसाइट nrlm.gov.in को ओपन करके अपने गांव के सभी स्वयं सहायता समूह को घर बैठे देख सकते है।

स्वयं सहायता समूह में नया नाम कैसे जोड़े ?

सरकार की वेबसाइट kviconline.gov.in को ओपन करके अपने मोबाइल से स्वयं सहायता समूह में नया नाम जोड़ सकते है।

बीसी सखी की नौकरी के लिए आवेदन कैसे करे ?

बीसी सखी की नौकरी के लिए आप मोबाइल में bc sakhi app डाउनलोड करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एवं परीक्षा भी ऑनलाइन दे सकते है।

स्वयं सहायता समूह में नौकरी कैसे पाएं , इसके बारे में हमने यहाँ पर विस्तार से बताया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है। तो आपको पता चल गया होगा की स्वयं सहायता समूह की महिला को कौन कौन से नौकरी मिल सकते है।

अगर आप ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करे। अगर यह जानकारी पसंद आये तो शेयर जरूर करे जिससे सभी स्वयं सहायता समूह सरकार के योजना का लाभ ले सके धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें