मुख्यपृष्ठ » ग्राम योजना » स्वयं सहायता समूह में कौन कौन सी नौकरी आ रही है 2023

स्वयं सहायता समूह में कौन कौन सी नौकरी आ रही है 2023

स्वयं सहायता समूह में कौन कौन सी नौकरी आ रही है : राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिला समूह बनाकर अपने बजट अनुसार हर सप्ताह पैसा जमा करते है। और किसी जरूरतमंद व्यक्ति को पैसा ब्याज में देते है एवं सरकार महिला समूह को बहुत कम ब्याज में लोन भी देता है। और भी कई सरकारी योजना का लाभ महिला समूह को मिलता है लेकिन अधिकांश लोगो को इसकी जानकारी नहीं होता है। अगर आप भी स्वयं सहायता कौन कौन सी योजना आयी है जानना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

ग्रामीण क्षेत्र की महिला समूह बनाकर कई योजना का लाभ ले रहे है इसके अलावा सरकारी नौकरी करने का भी अवसर प्रदान करते है। मगर बहुत से महिला को इसकी जानकारी नहीं होता है जिससे सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाते है। अगर आप भी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है तथा सरकारी योजना का लाभ लेना चाहती है तो इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर स्टेप by स्टेप बताया गया है।

swayam-sahayata-samuh-mein-kaun-kaun-si-naukari-aa-rahi-hai

स्वयं सहायता समूह में कौन कौन सी नौकरी आ रही है 2023 ?

महिला मनरेगा मेट की नौकरी

  • अगर आप 10 वीं या 12 वीं कक्षा पास कर चुके है है महिला मेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है इसमें आपको हर महीने 9000 की सैलरी मिलेगी तथा आप 3 साल तक इस योजना का लाभ ले सकते है इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो ब्लॉक में संपर्क कर सकते है।

बीसी सखी की नौकरी

  • अगर आप बीसी सखी योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल के google play store में जाकर बीसी सखी app डाउनलोड करके आसानी से आवेदन कर सकती है एवं ऑनलाइन परीक्षा पास करके बीसी सखी के लिए चयन हो सकते है।

कृषि सखी की नौकरी

  • स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सभी महिला महिला जिन्होंने ने 8 वीं 10 वीं या 12 वीं कक्षा पास कर ली है कृषि सखी बनाने के लिए आवेदन कर सकती है इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कृषि विभाग से संपर्क करे।

समूह सखी की नौकरी

  • इस योजना में जुड़ने पर आपको गांव – गांव जाकर महिलाओं को समूह बनाने के लिए प्रेरित करना होगा एवं स्वयं सहायता समूह के फायदे के बारे में जानकारी देना होगा तो आप समूह सखी बनकर अच्छी कमाई कर सकते है।

सुरक्षा सखी की नौकरी

  • स्वयं सहायता समूह में जुड़ी सभी महिला को सुरक्षा सखी योजना में आवेदन करने पर आरक्षण दिया जाता है तो सभी समूह की महिला सुरक्षा सखी बनाने के लिए ब्लॉक जाकर इस योजना से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक का प्रयोग करे nrlm.gov.in

सारांश :

स्वयं सहायता समूह में कौन कौन सी नौकरी आ रही है जानने के लिए अगर आप महिला मनरेगा मेट की नौकरी करना चाहते है तो ब्लॉक में जाकर संपर्क कर सकते है यदि आप बीसी सखी की नौकरी करना चाहते है तो मोबाइल app के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है यदि आप कृषि सखी बनाना चाहते है तो कृषि विभाग से संपर्क करे यदि आप समूह सखी या सुरक्षा सखी बनाना चाहते है तो ब्लॉक से संपर्क करे।

स्वयं सहायता समूह की लिस्ट कैसे निकाले

स्वयं सहायता समूह में नाम कैसे जोड़े

स्वयं सहायता समूह में कितना पैसा मिलता है

स्वयं सहायता समूह में लोन कैसे मिलता है

free silai machine yojana 2023 में आवेदन कैसे करे

स्वयं सहायता समूह में कौन कौन सी नौकरी आ रही है , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर आसान शब्दों में बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है तो आपको पता चल गया हो की स्वयं सहायता समूह में कौन कौन सी योजना चल रही है।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। यह जानकारी सभी महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे धन्यवाद यदि आप नई – नई सरकारी योजना के बारे में पहले जानकारी पाना चाहते है तो गूगल के सर्च बॉक्स में www.gramyojana.in टाइप करके देख सकते है।

शेयर करें :

48 thoughts on “स्वयं सहायता समूह में कौन कौन सी नौकरी आ रही है 2023”

  1. हमारे गांव का नाम अलीगंज और तहसील आवला जिला बरेली है हमारे गांव के लिए सरकार ने कोन कोन सी योजनाए दी गई है हमारे गांव के प्रधान ने अभी तक कुछ काम नही किया है

    Reply
  2. ग्राम पंचायत बहना में जो योजना आ रही है उसके बारे में बताइए

    Reply
  3. Jinki umar kisi Karan se aadhr card me shi nhi h or ppp me aa gyi umer h likin umer 60-65ho chuki h to unki pansen kase bnegi plz btaye

    Reply
    • मैडम , इसके लिए चॉइस सेंटर जाकर आधार कार्ड में जन्मतिथि को सुधरवाना होगा लेकिन जन्मतिथि में केवल 1 बार सुधार होता है अगर आपने पहले भी जन्मतिथि में सुधार करवा चुके तो नहीं होगा।

      Reply
  4. बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा जारी 12 Ag में अध्ययनरत बालिकाओं को राशि प्राप्ति हेतु आवेदन 1 बार करना होगा या 2 बार। जबकि 2021 में यह आवेदन मांगे ही नहीं गए थे।

    Reply
  5. मुझे पशु सखी बने हुए 8महिने हो गया है लेकिन पशु सखी का मानदेय अभी तक नहीं मिला मुझे क्या करना चाहिए

    Reply
  6. हमारे गांव में लोग बहुत ही गरीब है उनमे से हम भी एक है यहां पर ज्यादा घरों कि कच्ची छत है और लोग बरसात में बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं तो गांव मे पक्का मकान योजना कब चलेगी यू पी शामली मेरा फ़ोन नम्बर है 9258360535 जब सरकार कह रही है सबका साथ सबका विकास तो केवल शहरों में ही क्यों सबका पक्का मकान बनवा दिया गांव का क्यों नहीं जवाब दिजिए ््मानवर

    Reply
  7. हमें स्वयं सहायता समूह की नई-नई जानकारियां देते रहिए

    Reply
  8. Hume prdhan mantri aavas yojna kaa laabh nahi mila is bare jamkari chahiye hum bhaot middle class hai hume direct yojna kaa laabh kaise milegaa

    Reply
  9. सव्यम सहायता समूह में नौकरी के लिए क्या करना होगा कहा आवेदन करना होगा

    Reply
    • सर , इसके लिए आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाकर बीसी सखी app डाउनलोड करके आवेदन करना होगा।

      Reply

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें