मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » जनधन खाता वालो को 10000 कैसे मिलेंगे 2024

जनधन खाता वालो को 10000 कैसे मिलेंगे 2024

सरकार देश के सभी नागरिक का फ्री में खाता खोलने के लिए जनधन योजना शुरू किया है। जिसमे सरकार ने 10000 ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान करते है यदि आपके जनधन खाता में 0 बैलेंस है। फिर भी आप घर बैठे 10000 आसानी से निकाल सकते है लेकिन अधिकांश लोगो को सरकार के इस योजना के बारे में पता नहीं होते है। इसलिए हम आप सभी लोगो को जनधन खाता वालो को 1000 कैसे मिलेंगे इसके बारे में बताते है जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लगभग सभी गरीब व्यक्ति का जनधन योजना में खाता खुला है इसलिए सरकार ने कोरोना काल में सभी जनधन खाता धारक महिला को 3 माह तक 500 हर महीने प्रदान किया था। लेकिन अब जनधन योजना नियम को बदलाव करके सभी जनधन खाता वालो को 10000 ओवरड्राफ्ट देने की घोषणा किया है। इसका मतलब आपके खाता में पैसा नहीं है फिर भी आप 10000 निकाल सकते है। तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और जनधन खाता में 10000 कैसे मिलते है इसकी सभी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।

jan-dhan-khata-walo-ko-10000-kaise-milenge

जनधन खाता वालो को 10000 कैसे मिलेंगे 2024 ?

  • जनधन योजना से फ्री में 10000 रूपए निकालने के लिए आपके खाता को 6 महीने पुराना होना चाहिए एवं खाता धारक की उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • जनधन योजना के तहत देश के 10 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिक निःशुल्क अपना खाता खुलवा सकते है इसमें सरकार 10000 रूपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान करते है इसका मतलब है आपके खाता में पैसा नहीं है फिर भी 10000 निकाल सकते है पहले 5000 था जिसे अब बढ़ा दिया गया है इसके
  • सरकार अब सभी जनधन खाता धारक को 200000 रूपए का दुर्घटना बीमा प्रदान करते है एवं 30000 रूपए लाइफ कवर ब्याज भी मिलता है।
  • इसके अलावा जनधन खाता वालो को कई सारे योजना के लाभ मिलते है यदि आप जनधन योजना से क्या क्या लाभ मिलते है जानना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक को सेलेक्ट करके देख सकते है।
  • अधिक जानकारी के लिए इस लिंक का उपयोग करे

सारांश :

जनधन खाता खाता में 10000 कैसे मिलेंगे जानने के लिए सरकार देश के सभी जनधन खाता में 10000 ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान करते है। जनधन खाता से 10000 ओवरड्राफ्ट का पैसा निकालने के लिए जनधन खाता को कम से कम 6 माह पुराना होना चाहिए। और खाता धारक की उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए इसके अलावा सभी जनधन खाता धारक को 200000 रूपए का दुर्घटना बीमा कवर भी प्रदान करते है। और 30000 रूपए का लाइफ कवर ब्याज भी मिलता है इसी तरह कई सरकारी योजना का लाभ जनधन खाता धारक को मिलता है।

जनधन खाता वालों को क्या मिलेगा

जनधन खाता कैसे चेक करें मोबाइल से

मोबाइल से जनधन खाता कैसे खोलें

जनधन खाते में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

जन धन अकाउंट से लोन कैसे ले

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

जनधन खाता कैसे खोलें मोबाइल से ?

सरकार की वेबसाइट pmjay.gov.in को ओपन करके आप मोबाइल से जनधन योजना में अपना खाता खोल सकते है।

जनधन खाता का पैसा चेक कैसे करे ?

सरकार की वेबसाइट pmfs.gov.in को गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करके ओपन करना होगा इसके बाद know your payments के ऑप्शन को चुनकर जनधन खाता का पैसा आप घर बैठे मोबाइल से चेक कर सकते है।

जनधन खाता में कितने पैसे मिलते है ?

सरकार देश के सभी जनधन खाता धारक को पहले 5000 ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान करते यही जिसे अब बढ़ाकर 10000 कर दिया है। इसलिए आपके खाता में 0 बैलेंस है फिर भी आप 10000 आसानी से निकाल सकते है।

जनधन खाता वालो को 10000 कैसे मिलेंगे 2024 , इसकी सभी प्रक्रिया को हमने यहाँ पर आर्टिकल के माध्यम से आसान शब्दों में बताया है। अगर आपने इस पोस्ट का पूरा अवलोकन किया है तो जनधन खाता में 10000 कैसे मिलेंगे पता चल गया होगा। यदि बताई गई जानकारी समझ नहीं आ रहे है तो कमेंट करके पूछ सकते है।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप सभी लोगो को लाभ मिल सके। यह आर्टिकल देश के सभी जनधन खाता वालो के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे। अगर आप सरकार के नई एवं पुरानी योजना के बारे में पहले जानकारी पाना चाहते है तो गूगल के सर्च बॉक्स में www.gramyojana.in टाइप करके देख सकते है धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें