मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » अपने गांव का पेंशन सूची कैसे निकाले 2024

अपने गांव का पेंशन सूची कैसे निकाले 2024

सरकार देश के सभी बुजुर्ग नागरिक , विधवा महिला एवं विकलांग व्यक्ति को हर महीने पेंशन प्रदान करते है। ताकि उसे अपने परिवार वालो के ऊपर आश्रित रहना ना पड़े और अपने जरूरत के सामान खुद खरीद सके। लेकिन अब उसी व्यक्ति को पेंशन मिलेगा जिनका नई लिस्ट में नाम होगा और बैंक अकाउंट से आधार लिंक होगा। अगर आप भी अपने गांव का पेंशन सूची मोबाइल से चेक करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

जैसा की आप सभी जानते है सभी पेंशन धारक का पैसा उसके बैंक अकाउंट में मिलता है लेकिन बहुत से लोगो के बैंक खाता से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होते है। जिसके कारण पेंशन आया है कि नहीं पता नहीं चलता है जिससे चेक कराने के लिए बार बार बैंक जाते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वेबसाइट लांच किया है ताकि सभी लोग घर बैठे मोबाइल से अपने गांव का पेंशन लिस्ट निकाल सके। तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और ग्राम पंचायत की नई पेंशन सूची निकालने की प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।

apne-gaon-ka-pension-suchi-kaise-nikale

अपने गांव का पेंशन सूची कैसे निकाले 2024 ?

  • सबसे पहले अपने गांव का पेंशन लिस्ट चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट nsap.nic.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट पर जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • लिंक पर जाने के बाद वृद्धा पेंशन योजना की वेबसाइट खुल जाएगी जिसमे आपको reports के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको list of reports के सेक्शन में state dashboard new के ऑप्शन दिखाई देगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद स्टेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर देश के सभी राज्यों की लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने राज्य को खोजकर सेलेक्ट करना है फिर पेंशन के प्रकार चुने फिर कैप्चा कोड भरकर submit कर देना है।
  • submit बटन को सेलेक्ट करने पर आपके राज्य के सभी जिला की लिस्ट खुल जाएगी जिसमे अपने जिला को खोजकर सेलेक्ट करे।
  • जिला को चुनने के बाद आपके स्क्रीन पर सभी ब्लॉक की लिस्ट खुल जाएगी जिसमे अपने ब्लॉक को चुनना है फिर अपने ग्राम पंचायत को चुनना है।
  • ग्राम पंचायत को चुनते ही आपके पंचायत के सभी पेंशन धारक का नाम खुल जायेगा जिसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लेना है।

सारांश :

अपने गांव का पेंशन सूची निकालने के लिए सरकार की वेबसाइट nsap.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद reports के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। फिर list of reports के सेक्शन में state dashboard के ऑप्शन होगा जिसे चुनना है। फिर राज्य एवं पेंशन के प्रकार को चुनना है फिर कैप्चा कोड भरकर submit करना है फिर अपने जिला का चयन करना है उसके बाद ब्लॉक को चुनना है। फिर ग्राम पंचायत चुनने पर आपके गांव में जितने भी लोगो को पेंशन मिल रहा है। सभी का नाम खुल जायेगा जिसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लेना है।

नई पेंशन योजना क्या है

वृद्धा पेंशन आया है कि नहीं कैसे चेक करें

1000 पेंशन कब से मिलेगी

मोबाइल नंबर से पेंशन कैसे चेक करें

3000 पेंशन कैसे मिलेगी

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

वृद्धा पेंशन के लिए फॉर्म कैसे भरे मोबाइल से ?

सरकार की वेबसाइट nsap.nic.in को ओपन करके वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या अपने ग्राम पंचायत से संपर्क करके फॉर्म प्राप्त कर सकते है।

वृद्धा पेंशन के लिए क्या क्या दस्तावेज लगते है ?

वृद्धा पेंशन का फॉर्म भरने के लिए आधार कार्ड , बैंक खाता पासबुक , मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है।

पेंशन सूची में अपना नाम कैसे चेक करे ?

सरकार की वेबसाइट nsap.nic.in को गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करके ओपन करना होगा उसके बाद reports के विकल्प को चुनकर वृद्धा पेंशन की नई सूची में अपना नाम चेक कर सकते है।

अपने गांव का पेंशन सूची कैसे निकाले 2024 , इसकी सभी प्रक्रिया को हमने यहाँ पर आर्टिकल के माध्यम से आसान शब्दों में बताया है। अगर आपने इस पोस्ट का पूरा अवलोकन किया है तो अपने गांव की पेंशन सूची आसानी से निकाल सकते है। यदि पेंशन सूची निकालने में परेशानी हो रहे है तो कमेंट करके पूछ सकते है तुरंत आपके समस्या का समाधान हो जायेगा।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। यह आर्टिकल देश के सभी पेंशन धारक के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे। अगर आप सरकार के नई योजना के बारे में सबसे पहले जानकारी पाना चाहते है तो गूगल के सर्च बॉक्स में www.gramyojana.in टाइप करके देख सकते है धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें