आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें : आज हम आप लोगो को मोबाइल से आयुष्मान कार्ड की नई लिस्ट में नाम करने का आसान तरीका बताते है। क्योकि बहुत लोग अपने आयुष्मान कार्ड चेक करने की प्रक्रिया को नहीं जानते है जिससे फ्री में इलाज नहीं करा पाते है। इसलिए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है ताकि सभी लोग घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड चेक कर सके। अगर आप भी आयुष्मान कार्ड के नई लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।
जैसा की आप सभी जानते है कि आयुष्मान कार्ड से प्रतिवर्ष 5 लाख तक फ्री में इलाज होता है लेकिन बहुत से लोगो को आयुष्मान कार्ड से कौन कौन बीमारी का फ्री में इलाज होता है। एवं कौन कौन अस्पताल में होता है इसकी जानकारी नहीं होता है मगर आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने के लिए नई लिस्ट में आपका नाम होना आवश्यक है। तो आइये हम आप लोगो को मोबाइल से आयुष्मान कार्ड के लिस्ट में नाम चेक करने की सभी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है ताकि आप लोगो को समझने में कोई परेशानी ना हो।
आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?
आयुष्मान कार्ड के लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmjay.gov.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करें
- लिंक में जाने के बाद आयुष्मान भारत योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे Am I Eligible के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे मोबाइल नंबर एवं चित्र में दिखाए गए कैप्चा कोड भरकर generate OTP के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आएगा जिसे भरकर submit बटन को सेलेक्ट कर देना है।
- इसके बाद state के विकल्प में जाने पर सभी राज्यों का लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने राज्य को खोजकर सेलेक्ट करना है।
- राज्य को चुनने के बाद 3 ऑप्शन दिखाई देगा जो इस प्रकार है।
- अपना नाम
- राशन कार्ड नंबर
- मोबाइल नंबर
- तो आप अपने सुविधा के अनुसार किसी एक विकल्प को चुने और पूछे गए सभी जानकारी को भरकर search करने पर आपका आयुष्मान कार्ड का पूरा विवरण खुल जायेगा।
- इस प्रकार आप घर बैठे आयुष्मान कार्ड चेक कर सकते है और समय पड़ने पर 5 लाख तक फ्री में इलाज करा सकते है।
सारांश :
आयुष्मान कार्ड के लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmjay.gov.in को ओपन करना है इसके बाद Am I eligible के विकल्प को चुनना है फिर मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड भरकर generate OTP के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर 6 अंको का ओटीपी आएगा जिसे भरकर submit कर देना है फिर 3 ऑप्शन खुलेगा जिसमे किसी एक को चुने फिर उसकी जानकारी भरकर search करने पर आयुष्मान कार्ड खुल जायेगा।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
अगर आप मोबाइल से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना चाहते तो सरकार की वेबसाइट pmjay.gov.in को ओपन करके आप घर बैठे आयुष्मान कार्ड निकाल सकते है।
सबसे पहले आपको सरकार की वेबसाइट pmjay.gov.in को ओपन करना होगा फिर Find hospital के ऑप्शन को सेलेक्ट करके आप घर बैठे पता कर सकते है आयुष्मान कार्ड से कौन कौन अस्पताल में फ्री इलाज होता है।
सभी आयुष्मान कार्ड धारक हर साल 5 लाख तक फ्री में इलाज करा सकते है इसके लिए आपको सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पताल में जाना होगा।
इसे भी पढ़िए – जनधन खाते में 10000 कैसे मिलेंगे
आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें , इन सभी के बारे में यहाँ पर विस्तार से बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है तो आपको आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में नाम देखने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके यह आर्टिकल सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे धन्यवाद।
Amritkumar singh, Bihar, Barahat, Banka, Gurudwar,Vijayhat, Pin 813109,7667793027
Amrit Kumarsingh, Bihar, Vill, Gurudwar, po Vijayhat, Ditsa Banka, Barahat, Pin 813109, 7667793027 Kari proof hai
pradhan mantri kisan samman nidhi yojna
Aayushman card
मेरा आयुष्मान काड॔ नहीं मिला
सर , आप चॉइस सेंटर से प्राप्त कर सकते है।
Mera card nahi mila
Mera card nahi mila
Guddi bhai
KRISHAN
Manideep singh
ka Aashman kard nahi mila
hai
5 mahin hogaya
सर , आप इसे पढ़िए – आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले अपने मोबाइल से
मेरा आयुष्मान काड॔ नहीं मिला
Aayushman card mein naam hai
Richhpal
Ha
Kab ta me
Mhuje apne card ke bar me janiye he ki kiase use karna hoga or eska liye kiya karne hoge
सर , आप इसे पढ़िए – आयुष्मान कार्ड से कौन से अस्पताल में इलाज होता है