अपने मोबाइल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें : पैन कार्ड के बिना कोई भी नागरिक बैंक में खाता नहीं खुलवा सकते है। एवं लोन भी नहीं ले सकते है और भी कई सरकारी एवं गैर सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए पैन कार्ड की मांग की जाती है। लेकिन बहुत लोगो का पैन कार्ड खो जाते है या चोरी हो जाते है जिसे फिर से निकलवाने के लिए 15 से 20 दिन इंतजार करते है। क्योकि मोबाइल से पैन कार्ड निकालने की प्रक्रिया को नहीं जानते है तो आइये हम आप लोगो को मोबाइल से पैन कार्ड निकालने की प्रक्रिया को विस्तार से बताते है।
बहुत से लोग पैन कार्ड से मिलने वाले लाभ के बारे में नहीं जानते है जिससे पैन कार्ड को जहा पाते है वही रख देते है और जरूरत पड़ने पर पैन कार्ड निकलवाने के लिए choice सेंटर के चक्कर लगाते है। इसलिए आयकर विभाग ने वेबसाइट शुरू किया है ताकि सभी लोग घर बैठे 5 मिनट में अपना पैन कार्ड निकाल सके। और सरकार के योजना का लाभ ले सके अगर आप भी अपने मोबाइल से पैन कार्ड निकालने की प्रक्रिया को जानना चाहते है तो इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर स्टेप by स्टेप बताया गया है।
अपने मोबाइल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड निकालने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको मोबाइल से पैन कार्ड निकालने के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट incometax.gov.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
- लिंक में जाने के बाद आयकर विभाग की वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे quick links सेक्शन में instant E-pan के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे check status / download PAN के सेक्शन में continue के विकल्प होगा जिसे चुनना है।
- continue के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आधार नंबर भरकर फिर से continue के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
- इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आएगा जिसे भरकर verify के बटन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको 2 ऑप्शन दिखाई देगा view pan एवं download E-pan जिसमे आपको download E-PAN के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपका पैन कार्ड खुल जायेगा जिसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लेना है इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल से 5 मिनट में पैन कार्ड निकाल सकते है।
सारांश :
मोबाइल से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट incometax.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद quick links के सेक्शन में instant E-PAN के ऑप्शन होगा जिसे चुनना है फिर check status/download PAN के सेक्शन में continue के विकल्प होगा जिसे चुनना है फिर आधार नंबर भरकर continue के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर ओटीपी आएगा जिसे भरकर verify कर लेना है फिर download E-PAN के विकल्प को चुनने पर पैन कार्ड खुल जायेगा जिसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लेना है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
आयकर विभाग की वेबसाइट incometax.gov.in को ओपन करके आप घर बैठे मोबाइल से नया पैन कार्ड बना सकते है।
पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के 15 से 20 दिनों बाद डाक द्वारा आपके घर पर पैन कार्ड पहुँच जायेगा।
अगर आपके पैन कार्ड में नाम पता या कोई भी जानकारी गलत है तो आप आयकर विभाग की वेबसाइट को ओपन करके मोबाइल से पैन कार्ड में सुधार कर सकते है।
इसे भी पढ़िए – घर बैठे लोन कैसे ले सकते हैं
अपने मोबाइल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर विस्तार से बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है। तो आपको मोबाइल से पैन कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके यह आर्टिकल सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे धन्यवाद।
सर मेरा पेन कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है उसका कोई सोल्यूशन बताइये
सर इसके लिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है।
Kuldeep kathal haryana
Yas
Link hai to kya krna padega pancard
Download PAN card
अनुज
Sar
सर मेरा पैन अभी तक नही मीला है पैन न मझे मालूम है कया करना होगा
सर , आधार नंबर या मोबाइल नंबर की मदद से अपने मोबाइल पर निकाल सकते है फिर 15 दिनों बाद डाक के द्वारा नया पैन कार्ड आ जायेगा।
Download
Sar Mera pan kard gum hogaya hai mobail no se kasr nikale ga
Kuldeep
अनुज
Ya bhot achi yojna hai
Mera pen card
PAN card kaise download Karen
Anuj
MANPAL SINGH
Raja
Kuldeep
PAN card kaise nikalega
Sar
Sar pin kard Mera kaise niali ga mobail no se
सर आप इसे पढ़िए – मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले