मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » मोबाइल पर गांव का नक्शा कैसे देखें

मोबाइल पर गांव का नक्शा कैसे देखें

मोबाइल पर गांव का नक्शा कैसे देखें : डिजिटल इंडिया अभियान के अंतर्गत सभी गांव को भी ऑनलाइन कर दिया है ताकि सभी लोग अपने गांव के हर जगह की जानकारी प्राप्त कर सके। बहुत से लोग अपने नाम की जमीन का नक्शा निकालने की प्रक्रिया को नहीं जानते है और जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकलवाने के लिए राजस्व विभाग के चक्कर लगाते है। जिससे कई दिनों का समय बर्बाद होते है एवं कई जरूरी काम नहीं कर पाते है अगर आप भी अपने गांव का नक्शा मोबाइल से देखना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

ग्रामीण क्षेत्र में जमीन के बटवारे को लेकर अक्सर लड़ाई झगडे होते रहते है जिससे गांव का माहौल खराब होते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है। ताकि सभी लोग अपने गांव के हर गली मोहल्ले एवं जमीन का नक्शा घर बैठे देख सके। मगर बहुत लोगो को इसकी वेबसाइट के बारे में पता नहीं होता है तो आइये हम आप लोगो को मोबाइल पर गांव का नक्शा देखने की सभी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।

mobile-par-gaon-ka-naksha-kaise-dekhe

मोबाइल पर गांव का नक्शा कैसे देखें ?

मोबाइल पर गांव का नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मोबाइल पर गांव का नक्शा देखने के लिए सरकार की वेबसाइट bhunaksha.cg.nic.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • लिंक में जाने के बाद नक्शा देखने का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे सबसे पहले district के विकल्प में जाकर अपने जिला को चुनना है।
  • जिला को चुनने के बाद तहसील को चुनना है फिर RI को चुनना है इसके बाद सभी गांव के लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने गांव को खोजकर सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके गांव के सभी जगह का नक्शा खुल जायेगा जिसमे अपने घर या जमीन का नक्शा खोजकर देख सकते है।
  • इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल पर अपने गांव का नक्शा देख सकते है।
राज्य के नाम वेबसाइट लिंक
बिहार इस लिंक का उपयोग करे
गुजरात इस लिंक का उपयोग करे
झारखण्ड इस लिंक का उपयोग करे
केरल इस लिंक का उपयोग करे
महाराष्ट्र इस लिंक का उपयोग करे
मध्यप्रदेश इस लिंक का उपयोग करे
उड़ीसा इस लिंक का उपयोग करे
राजस्थान इस लिंक का उपयोग करे
उत्तरप्रदेश इस लिंक का उपयोग करे
उत्तराखंड इस लिंक का उपयोग करे

सारांश :

मोबाइल पर गांव का नक्शा देखने के लिए सरकार की वेबसाइट bhunaksha.cg.nic.in को ओपन करना है इसके बाद district के विकल्प में जाने पर राज्य के सभी जिले का लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने जिला को चुनना है फिर तहसील को चुनना है इसके बाद अपने गांव को चुनने के बाद आपके गांव के सभी जगह का नक्शा खुल जायेगा जिसमे अपने घर या जमीन का नक्शा खोजकर देख सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

अपने जमीन का नक्शा कैसे देखें ?

ऊपर में सभी राज्यों के नाम एवं लिंक दिया गया है आप जिस राज्य के है उसके लिंक को सेलेक्ट करके अपने जमीन का नक्शा घर बैठे देख सकते है।

अपने गांव का नक्शा कैसे डाउनलोड करे ?

सबसे पहले अपने राज्य के वेबसाइट में जाये जो ऊपर में दिया गया है फिर जिला ,ब्लॉक ,गांव को चुनने के बाद आपके गांव का नक्शा खुल जायेगा जिसमे print के ऑप्शन को सेलेक्ट करके निकाल सकते है।

गांव के नक्शा देखने का वेबसाइट क्या है ?

देश के सभी राज्यों का नाम एवं वेबसाइट ऊपर में दिया गया है तो अपने राज्य के लिंक को सेलेक्ट करके देख सकते है।

इसे भी पढ़िए – धान का बोनस कैसे चेक करें

मोबाइल पर गांव का नक्शा कैसे देखें , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर स्टेप by स्टेप बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है तो आपको अपने गांव का नक्शा मोबाइल पर देखने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके यह आर्टिकल ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें