पीएम किसान निधि योजना आधार कार्ड से कैसे चेक करें : जैसा की आप सभी जानते है कि सरकार देश के सभी छोटे एवं सीमांत किसान को कृषि कार्य करने के लिए प्रतिवर्ष 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करते है। मगर बहुत से किसान को इस योजना का पैसा खाता में आया है या नहीं इसके बारे में जानकारी नहीं होता है एवं इस योजना में सही से रजिस्ट्रेशन हुआ है या नहीं जानना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।
इस योजना के पैसा को सरकार 2 – 2 हजार के तीन किस्त में प्रदान किया जाता है मगर कई किसानो इस योजना का पैसा मिल रहा है। या नहीं तथा लिस्ट में नाम कैसे देखते है इसके बारे में जानकारी नहीं होता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है। ताकि सभी किसान इस योजना के लिस्ट में ऑनलाइन अपना नाम देख सके अगर आप भी पीएम किसान निधि योजना के लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर बहुत ही सरल भाषा में बताया गया है।
पीएम किसान निधि योजना आधार कार्ड से कैसे चेक करें ?
- सबसे पहले आपको पीएम किसान निधि योजना में अपना नाम देखने के लिए सरकार की वेबसाइट pmkisan.gov.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट पर जाना चाहते इस लिंक का उपयोग करे
- लिंक पर जाने के बाद आपके स्क्रीन पर किसान सम्मान निधि योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको farmer corner के सेक्शन में beneficiary status का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे सेलेक्ट करना है।
- बेनेफिशरी स्टेटस के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको आधार कार्ड के ऑप्शन पर टिक लगाना है।
- आधार कार्ड के ऑप्शन पर टिक करने बाद आधार नंबर भरना है उसके बाद get data के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
- गेट डाटा के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही आपके खाता में कितना क़िस्त आया है तथा कब आया है इसकी सभी डिटेल खुल जाएगी जिसे आप आसानी से देख सकते है।
- इस प्रकार प्रकार आप आधार कार्ड से पीएम किसान निधि योजना को चेक कर सकते है।
सारांश :
पीएम किसान निधि योजना आधार कार्ड से चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmkisan.gov.in को ओपन करना होगा उसके बाद farmer corner के सेक्शन में beneficiary status का ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर आधार कार्ड के ऑप्शन पर टिक लगाना है उसके बाद आधार नंबर भरकर get data के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही पीएम किसान योजना के किस्त सभी डिटेल खुल जायेगा।
अक्सर पुँछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
पीएम किसान योजना की नई लिस्ट सरकार की वेबसाइट pmkisan.gov.in को ओपन करके घर बैठे देख सकते है।
पीएम किसान योजना में आवेदन करने के लिए अपने पंचायत के ग्राम सेवक से संपर्क करना होगा।
पीएम किसान योजना कब तक चलेगा इसके बारे में सरकार ने कोई जानकारी नहीं दिया है।
पीएम किसान निधि योजना आधार कार्ड से कैसे चेक करें, इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर विस्तार से बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का ध्यान से अंत तक अवलोकन किया है। तो आपको आधार कार्ड से पीएम किसान निधि योजना को चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी उम्मीद है आप लोगो को यह जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह जानकारी पसंद आये तो शेयर जरूर करे जिससे सभी किसान इस योजना का पैसा चेक करने की प्रक्रिया को जान सके धन्यवाद।
मेरा किसान समा्मान निधी योजना में निम केसे जोडे
अपने ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक से संपर्क करना होगा
Nahi ho raha h
पीएम किसान योजना है मेरा पैसा नहीं आ रहा है सर जी
इसके लिए सर आपको लिस्ट में अपना नाम देखना चाहिए है या नहीं
Name to h par nai dikha raha h
सर , आप इसे वेबसाइट में नाम देखिये – पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 की लिस्ट कैसे देखें
List mein mera naam dikha Nahin raha hai November mein Hi karvaya Tha Abhi Tak Koi Kuchh Maloom Nahin pad raha hai
सर , आपका फॉर्म रिजेक्ट हो गया होगा फिर से आवेदन करे।
2000
Pm Kisan Samman Nidhi ka Paisa nahin a raha hai
सर , बहुत जल्दी आने वाले है।
2022me nahi aaya hai
सर हमारी ९वाई किस्त अभी तक नही आई
सर , आप सबसे पहले लिस्ट में नाम देखे यदि लिस्ट में नाम नहीं है तो फिर से रजिस्ट्रेशन करे।
फरवरी 2022 से रजिस्ट्रेशन किया था और अभी तक कोई पैसा नहीं आया है चार-पांच महीने हो गए सर
सर , पहले आपको लिस्ट में नाम देखना चाहिए अगर लिस्ट में नाम है तो बैंक खाता से आधार कार्ड लिंक नहीं होगा इसलिए पैसा खाता में नहीं आ रहा है।
Pm kisan
मेरी अभी तक 12 किश्त के पस नहीं आया है
सर , अभी ट्रांसफर नहीं किया गया है।
Hello
मेरा पी एम किसान की किस्त का पैसा जब से kyc करवाई हैं, तब से मेरे खाते में ना आकर किसी ओर के खाते मे पैसे जा रहे हैं,।
इसके लिए मुझे किससे संपर्क करना होगा,,,।
Plz suggest me 🤔🤔
सर , आप इसे पढ़े – पीएम किसान योजना में खाता कैसे बदलें
This blog is really amazing
https://hindimeguru.com/aadhar-card-se-pm-kissan-ka-paisa-kaise-check-kare/