मुख्यपृष्ठ » ग्राम योजना » प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें

प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें

प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें : इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के सभी गरीब परिवार को 2024 के अंत तक पक्का मकान बनाकर देने की कोशिश कर रहा है। अगर आपका भी नाम आवास योजना की नई लिस्ट में है और किस्त आया है या नहीं चेक करना चाहते है। तो आज हम आप लोगो को आवास योजना के किस्त चेक करने का आसान तरीका बताते है जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से देख सकते है जानने के लिए इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत सरकार पक्का मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करते है। जिसे केंद्र सरकार 3 किस्तो में लाभार्थी के बैंक खाता ट्रांसफर कर देती है इस योजना का लाभ उसी गरीब परिवार को मिलेगा जिनका नाम जनगणना के अनुसार 2011 के सूची में नाम है। अगर आपका भी आवास योजना 2024 के लिस्ट में नाम है और पैसा खाता में आया है या नहीं चेक करना चाहते है तो इसकी सभी प्रक्रिया को नीचे में बहुत ही सरल भाषा में बताया गया है।

pradhan-mantri-awas-yojana-ka-paisa-kaise-check-kare

प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें ?

पीएम आवास योजना की किस्त ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले पीएम आवास योजना का पैसा चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट पर जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • लिंक पर जाने के बाद ग्रामीण आवास योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको awaassoft के विकल्प को चुनना है।
  • awaassoft के ऑप्शन में जाने के बाद आपको report का ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • रिपोर्ट के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपके स्क्रीन पर बहुत से ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको E.SECC report के सेक्शन में category wise secc data verification summary के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको all states के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करने पर सभी राज्यों का लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपने राज्य को खोजकर चुनना है।
  • राज्य को चुनने के बाद आपके जिला को चुनना है फिर अपने ब्लॉक को चुनना है फिर अपने ग्राम पंचायत को चुनना है उसके बाद कैप्चा कोड भरकर submit कर देना है।
  • सबमिट बटन को सेलेक्ट करते ही आपके ग्राम पंचायत के सभी लाभार्थी की लिस्ट खुल जाएगी जिसमे अपने नाम को खोजकर सेलेक्ट करे फिर आपके खाता में कितना पैसा आया इन सभी का विवरण दिखाई देने लगेगा।
  • इस प्रकार आप प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा चेक कर सकते है।

सारांश :

प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा उसके बाद awaassoft के सेक्शन में जाने पर report के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर category wise seccdata verification summary के विकल्प को चुने फिर अपने राज्य को चुने फिर जिला को फिर ब्लॉक को फिर पंचायत को फिर कैप्चा कोड भरकर submit कर देना है फिर अपने नाम को सेलेक्ट करने पर सभी विवरण खुल जायेगा।

आवास योजना में किसका किसका नाम है कैसे देखें

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक करें मोबाइल से

ग्रामीण आवास योजना में नाम कैसे जोड़े

प्रधानमंत्री आवास योजना नहीं मिला तो क्या करें

PM आवास योजना में कौन कौन पात्र है

प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें, इसके बारे में हमने यहाँ पर विस्तार से बताया है अगर आपने इस आर्टिकल का ध्यान से अंत तक अवलोकन किया है तो आपको आवास योजना का पैसा चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे सभी नागरिक आवास योजना का पैसा चेक कर सके धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें