मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » स्कालरशिप आया है की नहीं कैसे पता करे

स्कालरशिप आया है की नहीं कैसे पता करे

स्कालरशिप आया है की नहीं कैसे पता करे : सरकार देश के सभी छात्रों को हर साल क्लास के अनुसार स्कॉलरशिप प्रदान करते है। ताकि गरीब परिवार के बच्चे को स्कूल से संबधित जरूरत के सामान खरीदने में मदद मिल सके बहुत से छात्र स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर लेते है। मगर खाता में पैसा आया है या नहीं चेक करने की प्रक्रिया को नहीं जानते है। जिसके कारण स्कॉलरशिप चेक कराने के लिए बार बार बैंक जाते है इस आज हम आप लोगो को मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक करने का आसान तरीका बताते है।

गरीब परिवार के बहुत से छात्र पैसो के कमी के कारण बहुत कम उम्र में पढाई छोड़ देते है और रोजी मजदूरी करने लगते है। इसलिए सरकार सभी छात्रों के स्कॉलरशिप सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते है लेकिन बहुत से लोगो के बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होते जिसकी वजह से स्कॉलरशिप आया है। या नहीं पता नहीं चलता इसलिए मध्यप्रदेश सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है ताकि राज्य के सभी छात्र घर बैठे स्कॉलरशिप चेक कर सके। तो आइये बिना देरी किये ऑनलाइन स्कॉलरशिप चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।

scholarship-aaya-hai-ki-nahi-kaise-pata-kare

स्कालरशिप आया है की नहीं कैसे पता करे ?

  • सबसे पहले मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • इसके बाद मध्यप्रदेश सरकार की वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे निचे की तरफ जाने पर Student Corner के सेक्शन में search student record के विकल्प होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे नाम , जाति , संस्था एवं चित्र में दिखाए गए कैप्चा कोड भरकर search details के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • इसके बाद आपके संस्था में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों की लिस्ट खुल जायेगा जिसमे आपके नाम के सामने application के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आप जिस वर्ष का स्कॉलरशिप चेक करना चाहते है उस वर्ष के सामने application detail के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपने कब आवेदन किया है स्कॉलरशिप जारी होने का दिनांक कितना पैसा खाता में आया पूरा विवरण खुल जायेगा।
  • इस प्रकार आप मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक कर सकते है और बैंक के चक्कर लगाने से बच सकते है।

सारांश :

स्कॉलरशिप आया है या नहीं चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद Student Corner के सेक्शन में search student record के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है। उसके बाद नाम , जाति संस्था एवं कैप्चा कोड भरकर search details के बटन को सेलेक्ट कर देना है फिर application के विकल्प को चुनना है इसके बाद application detail के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर पूरा विवरण खुल जायेगा इस प्रकार मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक कर सकते है।

मोबाइल नंबर से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें

आधार कार्ड नंबर से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें

स्कूल की छात्रवृत्ति कैसे चेक करें

2024 की स्कॉलरशिप कैसे चेक करें

यूपी स्कॉलरशिप कैसे चेक करते हैं

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

स्कॉलरशिप कैसे चेक करे ऑनलाइन ?

सबसे पहले सरकार की वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in को गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करके ओपन करना होगा फिर search student record के विकल्प को चुनकर मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक कर सकते है।

स्कॉलरशिप 2024 में कब मिलेगा ?

हर साल की भाँति इस वर्ष भी मार्च या अप्रैल महीने में सभी छात्रों का स्कॉलरशिप सीधे बैंक खाता में ट्रांसफर कर सकते है।

स्कॉलरशिप मिलने वाले छात्रों की लिस्ट कैसे चेक करे ?

मध्यप्रदेश सरकार की वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in को ओपन करके स्कॉलरशिप मिलने वाले सभी विद्यार्थियों की लिस्ट घर बैठे चेक कर सकते है।

स्कालरशिप आया है की नहीं कैसे पता करे , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर विस्तार से बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है। तो आप आसानी से ऑनलाइन स्कॉलरशिप चेक कर सकते है यदि स्कॉलरशिप चेक करने में समस्या हो रहे है तो कमेंट करके पूछ सकते है।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। यह आर्टिकल मध्यप्रदेश के सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे अगर आप नई – नई सरकारी योजना के बारे में पहले जानकारी पाना चाहते है तो गूगल के सर्च बॉक्स में www.gramyojana.in टाइप करके देख सकते है धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें