स्वयं सहायता समूह में लोन कैसे मिलता है : राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन योजना के अंतर्गत समूह बनाने वाली महिला को बिना ब्याज के लोन मिलता है। लेकिन अधिकांश महिला समूह को लोन लेने की प्रक्रिया पता नहीं होता है और बैंक के चक्कर लगाते है। इसलिए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है ताकि सभी स्वयं सहायता समूह घर बैठे लोन ले सके एवं अपना रोजगार शुरू कर सके। तो आइये हम आप लोगो को लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताते है।
देश के लगभग सभी गांव की महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर सरकारी योजना से लोन लेकर रोजगार कर रहे है और अच्छी कमाई कर रहे है। मगर कई महिला समूह सरकार के योजना का लाभ नहीं ले पाते है क्योकि उसे लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है इसकी जानकारी नहीं होता है। स्वयं सहायता समूह को बहुत आसानी से लोन मिलते है एवं ज्यादा दस्तावेज की भी जरूरत नहीं पड़ती है तो आइये महिला समूह ऑनलाइन लोन कैसे लेते है इसके बारे में स्टेप by स्टेप बताते है।
स्वयं सहायता समूह में लोन कैसे मिलता है ?
स्वयं सहायता समूह लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें
- सबसे पहले महिला समूह को ऑनलाइन लोन लेने के लिए सरकार की वेबसाइट nrlm.gov.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करें
- इसके बाद राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे quick links के विकल्प में जाने पर SHG bank loan के ऑप्शन दिखाई देगा जिसे सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे 3 step दिखाई देगा तो आप 1 step को सेलेक्ट करके यूजरनेम ,पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भरकर login बटन को सेलेक्ट कर देना है।
- लॉगिन के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद लोन के लिए आवेदन करने का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी भरना है जैसे – अपना समूह आईडी ,मेंबर नेम ,बैंक खाता विवरण ,लोन की राशि आदि प्रकार के सभी जानकारी को भरना है।
- इसके पूछे गए सभी दस्तावेज को अपलोड करके submit बटन को सेलेक्ट कर देना है फिर कुछ दिनों बाद आपके समूह खाता में लोन की राशि भेज दिया जायेगा जिसे आप बैंक जाकर निकाल सकते है।
- इस प्रकार स्वयं सहायता समूह घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते है।
स्वयं सहायता समूह लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- समूह आईडी
- आधार कार्ड
- पासपोट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
सारांश :
स्वयं सहायता समूह ऑनलाइन लोन लेने के लिए सरकार की वेबसाइट nrlm.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद quick links के विकल्प में जाने पर SHG bank loan के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर step 1 को सेलेक्ट करके यूजरनेम पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भरकर login करने पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी भरकर submit बटन को सेलेक्ट कर देना है इस प्रकार महिला समूह ऑनलाइन लोन ले सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
स्वयं सहायता समूह को रोजगार शुरू करने के लिए बहुत कम ब्याज में लोन मिलता है एवं सरकारी नौकरी करने का भी अवसर प्रदान करते है।
सरकार की वेबसाइट nrlm.gov.in को ओपन करके आप घर बैठे अपना स्वयं सहायता के सभी महिला के नाम एवं विवरण देख सकते है।
ऊपर दिए गए लिंक में जाकर इसके बारे में सभी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है।
इसे भी पढ़िए – स्वयं सहायता समूह में कौन कौन सी नौकरी आ रही है
स्वयं सहायता समूह में लोन कैसे मिलता है , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर आसान शब्दों में बताया गया है उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छे से समझ में आ गई होगी और ऑनलाइन लोन लेने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में आर्टिकल के माध्यम से जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके यह जानकारी सभी महिला समूह के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे धन्यवाद।
Ration card garibi parth
मै bc sakhi hu or hm ko rojagar ke bare me pta nahi chl pata hai kya kre
Makanon ke form ke liye
Phone se kaise form online Karen
Mughe bhi chahiye
इस साइट में लिंक है जिसे सेलेक्ट करके आप घर बैठे लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एवं स्वयं सहायता समूह के बारे में सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।
Lon kese milega
Indrawah abdullah work report
स्वयं सहायता समूह में हमको लोन लेना है कैसे मिलेगा हम स्वयं सहायता मैं मेंबर नहीं है तो कैसे लोन मिलेगा
सर , इस वेबसाइट में लोन के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बताया गया है।
Mujhe silai machine Yojana chahie
Me sonika Verma
Silai masin
Yojana
Aur कौन-कौन si Yojana hai sarkari