मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » यूरिया डीएपी खाद की आज की रेट क्या है 2024

यूरिया डीएपी खाद की आज की रेट क्या है 2024

यूरिया डीएपी खाद की आज की रेट क्या है : नमस्कार दोस्तों आज हम आप लोगो को यूरिया डीएपी एवं सभी प्रकार के खाद का ताजा भाव कितना चल रहा है। इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है देश के सभी किसानों को उर्वरक खाद का सरकारी रेट कितना है पता होना चाहिए। ताकि कोई भी दुकानदार अधिक कीमत पर खाद बेचता है तो उसकी शिकायत कर सके। अगर आप भी सभी प्रकार के खाद का ताजा रेट जानना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

आज भी देश में बहुत से किसान ऐसे है जो सरकारी दुकान से खाद नहीं खरीदते है इसलिए खाद का कितना रेट चल रहा है। नहीं जानते है और दुकान से अधिक कीमत पर यूरिया डीएपी को खरीदते है अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे माल के दाम भारी बढ़ोतरी होने के बाद भी केंद्र सरकार देश के किसानों को सभी प्रकार के खाद 70% सब्सिडी प्रदान करते है। तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और यूरिया डीएपी खाद का आज का रेट क्या है इसके बारे में स्टेप by स्टेप बताते है।

urea-dap-khad-ki-aaj-ki-rate-kya-hai

यूरिया डीएपी खाद की आज की रेट क्या है ?

खाद में सब्सिडी मिलने के बाद आज का रेट

खाद के नाम खाद के आज का रेट
यूरिया (urea) 45 किलोग्राम266.50 रूपए प्रति बोरी
डीएपी (DAP) 50 किलोग्राम 1350 रूपए प्रति बोरी
एनपीके (NPK) 50 किलोग्राम 1470 रूपए प्रति बोरी
एमओपी (MOP) 50 किलोग्राम 1700 रूपए प्रति बोरी

खाद में सब्सिडी नहीं मिलने पर इतना रेट होता

खाद का नाम खाद का रेट
यूरिया (urea) 45 किलोग्राम 2450 रूपए प्रति बोरी
डीएपी (DAP) 50 किलोग्राम 4073 रूपए प्रति बोरी
एनपीके (NPK) 50 किलोग्राम 3291 रूपए प्रति बोरी
एमओपी (MOP) 50 किलोग्राम 2654 रूपए प्रति बोरी

सारांश :

डीएपी यूरिया खाद के आज का रेट जानने के लिए सब्सिडी मिलने के बाद यूरिया खाद की कीमत 266.50 रूपए 45 किलोग्राम प्रति बोरी है तथा डीएपी खाद में सब्सिडी मिलने पर 1350 रूपए 50 किलोग्राम प्रति बोरी है वही एनपीके खाद में सब्सिडी मिलने के बाद 1470 रूपए 50 किलोग्राम प्रति बोरी है एवं एमओपी खाद की कीमत 1700 रूपए 50 किलोग्राम प्रति बोरी है तथा सब्सिडी नहीं मिलने पर खाद का कितना रेट होता इसके बारे में ऊपर में विस्तार से बताया गया है।

खाद के लिए किसानों को ₹ 5000 कब मिलेंगे

किसानों के खाते में 4000 कब आएंगे

किसानों को ₹ 10000 कब मिलेंगे

यूरिया खाद का सरकारी रेट क्या है

2024 में किसानों को कितना पैसा मिलेगा

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

यूरिया खाद में सरकार कितना सब्सिडी देते है ?

कच्चा माल के दाम में भारी बढ़ोतरी होने के बाद भी केंद्र सरकार सभी प्रकार के खाद में किसानों को 70%तक सब्सिडी प्रदान करते है।

1 एकड़ खेत में कितना यूरिया डालना चाहिए ?

1 एकड़ खेत में ढाई बोरी यूरिया डालना चाहिए इससे अधिक यूरिया डालने पर धान में कई प्रकार रोग होते है जिससे फसल का पैदावार कम हो जाते है।

1 एकड़ में कितना डीएपी डालना चाहिए ?

1 एकड़ धान के फसल में 1 बोरी डीएपी यानि 50 किलोग्राम डीएपी डालना चाहिए इससे धान जल्दी तैयार होता है पैदावार भी अच्छा होता है।

यूरिया डीएपी खाद की आज की रेट क्या है , इसके बारे में यहाँ पर विस्तार से बताया गया है उम्मीद है आप लोगो को यह जानकारी समझ आ गई होगी। और यूरिया डीएपी खाद का कितना रेट चल रहा है पता चल गया होगा यदि आर्टिकल समझ नहीं आ रहे है तो कमेंट करके पूछ सकते है।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह जानकारी अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे ताकि सभी किसान खाद का ताजा रेट जान सके धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें