स्वयं सहायता समूह की लिस्ट कैसे चेक करें : ग्रामीण क्षेत्र के सभी गांव की महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर कई सरकारी योजना का लाभ ले रहे है। लेकिन उन्ही समूहों को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा जिनका समूह का नाम लिस्ट में होगा मगर कई महिला समूह लिस्ट देखने की प्रक्रिया को नहीं जानते है। जिससे पात्र होते हुए भी योजना का लाभ नहीं ले पाते अगर आप भी अपना स्वयं सहायता समूह ऑनलाइन मोबाइल पर देखना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।
स्वयं सहायता समूह की महिला को कई सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण दिया जाता है एवं बहुत कम ब्याज में लोन भी मिलता है। और भी बहुत से योजना का लाभ मिलता है मगर कई महिला समूह इन सभी योजना का लाभ नहीं ले पाते है क्योकि लिस्ट में समूह का नाम है या नहीं देखने की प्रक्रिया को नहीं जानते है। इसलिए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है ताकि सभी स्वयं सहायता समूह महिला घर बैठे लिस्ट में अपना नाम देख सके। तो आइये हम आप लोगो को स्वयं सहायता समूह लिस्ट ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।
स्वयं सहायता समूह की लिस्ट कैसे चेक करें ?
स्वयं सहायता समूह की लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपना समूह ऑनलाइन देखने के लिए सरकार की वेबसाइट nrlm.gov.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
- लिंक में जाने के बाद राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे reports के विकल्प में जाने पर analytical reports के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे बहुत से ऑप्शन दिखाई देगा तो self help group (SHGs) के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर पहले नंबर में G1 SHGs in NRLM database के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद सभी राज्यों का लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने राज्य को चुनना है फिर जिला को चुनना है फिर ब्लॉक को चुनना है फिर अपने ग्राम पंचायत को चुनना है।
- ग्राम पंचायत को चुनने पर आपके गांव में जितने भी स्वयं सहायता समूह है उन सभी का लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपने समूह के नाम को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपके समूह में जितने भी महिला का नाम है उन सभी लिस्ट खुल जायेगा इस प्रकार आप अपना समूह ऑनलाइन देख सकते है।
सारांश :
स्वयं सहायता समूह लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए सरकार की वेबसाइट nrlm.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद reports के सेक्शन में जाने पर analytical reports के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर self help group (SHGs) के विकल्प को चुनने पर G1 SHGs in NRLM database के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर अपना राज्य ,जिला ,ब्लॉक ,ग्राम पंचायत को चुनने पर आपके गांव में जितने भी समूह है उनकी लिस्ट खुल जायेगा।
स्वयं सहायता समूह में लोन कैसे मिलता है
स्वयं सहायता समूह की लिस्ट कैसे चेक करें , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर आसान शब्दों में बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है। तो आपको अपना स्वयं सहायता समूह ऑनलाइन देखने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे सभी महिला अपना समूह ऑनलाइन देख सके धन्यवाद।
Hamara aawas abhi pending mein hai kaise milega data mein naam bhi hai
Grampanchayat emamganj ke Vikas karya ki yojana ke bare mein jankari
Humare ghv me kisan ke ghes gay bhaghne ke liye kya he
Humare bhav me nai yojna kya he
Sir and mam, jal jivan mission me kitna pise milenge, job mil payegi ki nhi. Please tell me sir and mam,.
Login ID or password kess milega
Suvm shayta samuh ki lone ka login ID o or password kess milega
सर , आपके मोबाइल का ईमेल आईडी पासवर्ड भरना होगा।
I want to know about SHG
Samunh