मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » आवास Plus में नाम कैसे जोड़े

आवास Plus में नाम कैसे जोड़े

आवास Plus में नाम कैसे जोड़े : जितने भी गरीब परिवार को इंदिरा आवास योजना या किसी और योजना के तहत घर नहीं मिला है ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे गरीब परिवार को पक्का मकान दिलाने के लिए आवास प्लस योजना शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत मैदानी इलाके को 1.20 लाख रूपए एवं पहाड़ी इलाके को 1.30 लाख रूपए एवं साथ में शौचालय बनवाने पर 12000 रूपए अलग से मिलते है। अगर आप भी आवास प्लस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

आज भी देश में बहुत से गरीब परिवार ऐसे है जिसे इंदिरा आवास योजना से पक्का मकान नहीं मिला है और आवास प्लस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को नहीं जानते है। जिससे पात्र होते हुए भी लाभ नहीं ले पाते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वेबसाइट लांच किया है। ताकि सभी गरीब परिवार घर बैठे आवास plus योजना में आवेदन कर सके तो आइये हम आप लोगो को आवास plus योजना में नाम जोड़ने के क्या क्या दस्तावेज लगते है इन सभी के बारे में स्टेप by स्टेप बताते है।

awas-plus-me-name-kaise-jode

आवास Plus में नाम कैसे जोड़े ?

आवास प्लस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको आवास प्लस में नाम जोड़ने के लिए सरकार की वेबसाइट rhreporting.nic.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • लिंक में जाने के बाद आवास प्लस योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे awaassoft के विकल्प में जाने पर data entry के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे चार ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे चौथे ऑप्शन DATA ENTRY AWAAS+ के सेक्शन में login के विकल्प होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • लॉगिन के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद select state के विकल्प में जाने पर सभी राज्य के नाम खुलेगा जिसमे अपने राज्य को चुनकर continue के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • continue के विकल्प को चुनने के बाद यूजरनेम , पासवर्ड एवं चित्र में दिखाए गए कैप्चा कोड भरकर log in के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • इसके बाद आवास plus योजना में नाम जोड़ने का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी भरकर submit कर देना है।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा जिसे save करके रख लेना है इस प्रकार आप मोबाइल से आवास plus योजना में नाम जोड़ सकते है।

आवास plus में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर

सारांश :

आवास plus में नाम जोड़ने के लिए सरकार की वेबसाइट rhreporting.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद awaassoft के विकल्प में जाने पर data entry के विकल्प खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर DATA ENTRY AWAAS+ के सेक्शन में login के विकल्प होगा जिसे चुनना है फिर राज्य चुनकर continue के ऑप्शन को सेलेक्ट करे फिर यूजरनेम पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भरकर log in करने पर फॉर्म खुल जायेगा जिसे भरकर submit कर देना है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

आवास plus योजना का क्या उद्देश्य है ?

जितने भी गरीब परिवार को इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान नहीं मिला है उसे घर दिलाने के लिए आवास plus योजना शुरू किया है।

आवास plus में कितना पैसा मिलेगा ?

आवास प्लस में मैदानी इलाके को 1.20 लाख रूपए एवं पहाड़ी इलाके को 1.30 लाख रूपए और साथ में शौचालय बनवाने पर 12000 रूपए अलग से मिलेगा।

आवास plus का फॉर्म कहा मिलेगा ?

सरकार की वेबसाइट rhreporting.nic.in में जाकर फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते है या ग्राम सेवक से प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़िए – पीएम आवास की मजदूरी कितनी आती है

आवास Plus में नाम कैसे जोड़े , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर विस्तार से बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है तो आपको आवास प्लस योजना में अपना नाम घर बैठे जोड़ सकते है।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके अगर यह आर्टिकल पसंद आये तो शेयर जरूर करे धन्यवाद।

शेयर करें :

15 thoughts on “आवास Plus में नाम कैसे जोड़े”

  1. नमस्कार सर प्लीज आप मेरी मदद करें मेरे घर की हालत बहुत खराब है कृपया करके उनके बारे में बताए और पापा मजदूरी करते है घर की हालत जादा खराब है प्लीज आपका आज्ञा करी धर्मेन्द्र

    Reply

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें