मुख्यपृष्ठ » ग्राम योजना » मोबाइल से आवास योजना का फॉर्म कैसे भरें

मोबाइल से आवास योजना का फॉर्म कैसे भरें

मोबाइल से आवास योजना का फॉर्म कैसे भरें : ग्रामीण आवास योजना में सरकार ने नया नियम लागू किया है जितने भी गरीब परिवार को अभी तक आवास नहीं मिला है। उसे फिर आवेदन करना होगा तभी आवास योजना का पैसा मिलेगा मगर अधिकांश लोगो को आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया पता नहीं होता है। जिससे फॉर्म भरने के लिए सरकार दफ्तर के चक्कर लगाते है। तो आज हम आप लोगो को मोबाइल से आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन का आसान तरीका बताते है।

अगर आपको आवास योजना का लाभ नहीं मिला है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योकि अब फिर से सभी लोगो को आवास योजना में आवेदन करना होगा। इसलिए सरकार ने ऑफिशियल वेबसाइट लांच किया है ताकि सभी लोग घर बैठे आवास योजना में आवेदन कर सके। इसके लिए आवास योजना से जुड़ी सभी जानकारी पता होना चाहिए तभी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे तो आइये हम आप लोगो को ग्रामीण आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की सभी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।

mobile-se-awas-yojana-ka-form-kaise-bhare

मोबाइल से आवास योजना का फॉर्म कैसे भरें ?

  • सबसे पहले मोबाइल से आवास योजना का फॉर्म भरने के लिए सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करें
  • लिंक में जाने के बाद ग्रामीण आवास योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे awaassoft के विकल्प में जाने पर Data entry के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे 3 ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे पहले वाले विकल्प में आवास योजना का लिंक होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे वर्ष , यूजरनेम , पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भरकर log in के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • लॉगिन के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी को भरकर submit कर देना है।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा जिसे सेव करके रख लेना है इस प्रकार मोबाइल से आवास योजना का फॉर्म भर सकते है।

आवास योजना का फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

सारांश :

मोबाइल से आवास योजना का फॉर्म भरने के लिए सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद awaassoft के विकल्प में जाने पर data entry के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर पहले ऑप्शन में आवास योजना के लिंक होगा जिसे सेलेक्ट करे फिर वर्ष ,यूजरनेम ,पासवर्ड ,कैप्चा कोड भरकर log in करने पर फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी भरकर submit कर देना है इस प्रकार मोबाइल से आवास योजना का फॉर्म भर सकते है।

ग्रामीण आवास योजना में नाम कैसे जोड़े

प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए क्या करें

आवास Plus में कितना पैसा मिलता है

प्रधानमंत्री आवास पाने के लिए क्या करें

प्रधानमंत्री आवास योजना कब तक चलेगा

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

पीएम आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करके अपने मोबाइल से आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आवास योजना का फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट चाहिए ?

ग्रामीण आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधार कार्ड , राशन कार्ड , बैंक खाता पासबुक , पासपोट साइज फोटो , मोबाइल नंबर।

ग्रामीण आवास योजना में कितना पैसा मिलता है ?

ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत गरीब परिवार को पक्का मकान बनाने के लिए 1.20 लाख मिलते है जिसे 3 किस्तों में दिया जाता है।

मोबाइल से आवास योजना का फॉर्म कैसे भरें , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर आसान शब्दों में बताया गया है उम्मीद है आप लोगो को यह जानकारी समझ आ गई होगी। और आवास योजना का फॉर्म भरने में कोई परेशानी नहीं होगी यदि आवेदन करने में समस्या हो रही है तो कमेंट करके पूछ सकते है तुरंत जवाब मिलेगा।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे ताकि सभी लोग मोबाइल से आवास योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को जान सके धन्यवाद।

शेयर करें :

11 thoughts on “मोबाइल से आवास योजना का फॉर्म कैसे भरें”

  1. Sar mera naam francis hai Main Ek sc Parivar se hun Mujhe Ab Tak Sarkar ka yojnaon ka theek se pata nahin aata hai mujhe ek Pradhanmantri ke Aawas Yojana ka atyadhik Jankari chahie Jise main is form ko Bhar ki sarkar ka fayda Utha Sakun

    Reply
  2. Kaluram, Gokul address kapeli tashli TARANA Gila Ujjan MP BPL number 458, आधार नंबर 256940041545, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, अकाउंट नंबर 12860110029589, एफ सी कोड UCBA0001286, समग्र आईडी 123940516, परिवार आईडी 47581914

    Reply
  3. Sir mujhe awas nahi mila hai mere rahne ke liye na koi makan hai sir mere ghar nahi hai na koi karobar hai mera gaw ohadpur azamgarh Uttar Pradesh sir mera naam rajman Prajapati hai.

    Reply
  4. मैं किराए के कमरे में बीवी और दो बच्चों के साथ 10×8के कमरे में रहता हूँ
    मेरे पास कोई भी जमीन नही है ।
    मेरे लिए कोई रास्ता होpmay के लिए ।

    Reply
    • सर , अगर 2011 जनगणना सूची में नाम है तो जरूर आवास मिलेगा।

      Reply

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें