मुख्यपृष्ठ » ग्राम योजना » ग्राम पंचायत में कितने लोगो का आवास आया है कैसे चेक करे

ग्राम पंचायत में कितने लोगो का आवास आया है कैसे चेक करे

ग्राम पंचायत में कितने लोगो का आवास आया है कैसे चेक करे : ग्रामीण क्षेत्र के सभी पात्र गरीब परिवार को लगातार आवास मिल रहे है। और हाल ही में ग्रामीण आवास योजना की नई लिस्ट जारी हुआ है जिसमे नाम होने वाले गरीब परिवार को पक्का मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रूपए मिलेंगे। लेकिन अधिकांश लोगो की आवास योजना की नई लिस्ट चेक करने का तरीका पता नहीं होता है। इसलिए हम आप लोगो को मोबाइल से ग्राम पंचायत की नई आवास लिस्ट में नाम चेक करने का बहुत ही आसान तरीका बताते है।

ग्रामीण क्षेत्र के उसी गरीब परिवार को आवास योजना का पैसा मिलेगा जिनका 2011 की जनगणना सूची में नाम होगा। आवास योजना का पैसा लिस्ट में नाम होने वाले लाभार्थी के बैंक अकाउंट में 3 किस्तों में ट्रांसफर किया जाता है। मगर बहुत से लोगो को आवास योजना की नई लिस्ट कैसे चेक करते है पता नहीं होते है जिसके कारण नाम चेक कराने के लिए यहाँ वहा चक्कर लगाते है। तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और हम आप लोगो को ग्राम पंचायत की नई आवास लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।

gram-panchayat-me-kitne-logo-ka-aawas-aaya-hai-kaise-check-kare

ग्राम पंचायत में कितने लोगो का आवास आया है कैसे चेक करे ?

ग्राम पंचायत की नई आवास लिस्ट मोबाइल से चेक करने का तरीका

  • सबसे पहले ग्राम पंचायत की नई आवास लिस्ट चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा यदि आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • इसके बाद आपके मोबाइल में ग्रामीण आवास योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे Stakeholders के विकल्प में जाने पर IAY/PMAYG Beneficiary के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपके दाएं साइड में Advanced Search के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद ग्रामीण आवास योजना के लिस्ट चेक करने का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे सबसे पहले आपको अपना , राज्य , जिला , ब्लॉक , ग्राम पंचायत चुनना है उसके बाद अपना नाम , पिता का नाम , बीपीएल नंबर , अकाउंट नंबर , भरकर Search बटन को सेलेक्ट कर देना है।
  • सर्च बटन को सेलेक्ट करने के बाद आपके ग्राम पंचायत के जितने लोगो का आवास लिस्ट में नाम आया सभी का नाम खुल जायेगा जिसमे अपना नाम खोजकर चेक कर सकते है।
  • इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल से अपने ग्राम पंचायत आवास नई लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

सारांश :

ग्राम पंचायत में कितने लोगो का आवास आया है चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद Stakeholders के विकल्प में जाने पर IAY/PMAYG Beneficiary के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है। उसके बाद Advanced Search के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है इसके बाद ग्रामीण आवास योजना के लिस्ट चेक करने का फॉर्म खुल जायेगा। जिसमे पूछे गए सभी जानकारी को भरकर Search बटन को सेलेक्ट करने पर आपके ग्राम पंचायत की आवास लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपना नाम चेक कर सकते है।

पीएम आवास की मजदूरी कितनी आती है

आवास Plus में नाम कैसे जोड़े

आवास Plus में कितना पैसा मिलता है

आधार नंबर से आवास योजना कैसे चेक करें

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 में आवेदन कैसे करें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट चेक करने का वेबसाइट क्या है ?

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के है तो सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करके आवास योजना के लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है। यदि आप शहरी है तो pmaymis.gov.in को ओपन करके शहरी आवास योजना की नई लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

ग्रामीण आवास योजना 2023 में कितना पैसा मिलेगा ?

ग्रामीण आवास योजना के तहत समतल इलाके के गरीब परिवार को 1.20 लाख रूपए और पहाड़ी इलाके वाले को 1.30 लाख रूपए मिलेंगे। जिसे 3 किस्तों में दिया जायेगा।

मोबाइल से आवास योजना की नई लिस्ट कैसे निकाले ?

सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को गूगल के सर्च बॉक्स में ओपन करके ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोग मोबाइल से आवास योजना के लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

ग्राम पंचायत में कितने लोगो का आवास आया है कैसे चेक करे , इसके बारे में हमने यहाँ पर आर्टिकल के माध्यम से आवास योजना की नई लिस्ट करने की प्रक्रिया को आसान शब्दों में बताया है। अगर आपने इस आर्टिकल का पूरा अवलोकन किया है तो अपने ग्राम पंचायत की नई आवास लिस्ट ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते है। यदि आवास लिस्ट चेक करने में परेशानी हो रहे है तो कमेंट करके पूछ सकते है।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप सभी लोग लाभ ले सके। अगर यह जानकारी पसंद आये तो शेयर जरूर करे जिससे सभी लोग अपने ग्राम पंचायत की आवास लिस्ट मोबाइल से चेक कर सके। यदि आप सरकार के नई एवं पुरानी योजना के बारे में पहले जानकारी पाना चाहते है तो गूगल के सर्च बॉक्स में www.gramyojana.in टाइप करके देख सकते है।

शेयर करें :

48 thoughts on “ग्राम पंचायत में कितने लोगो का आवास आया है कैसे चेक करे”

  1. सरपंच की अनुपस्थिति में कौन काम सम्भालेगा

    Reply
    • सर , सरपंच के गैर मौजूदगी में उपसरपंच कार्य की देख रेख करता है।

      Reply
  2. Sir ham garib hai meri family mai 6 bhai bhn hai or mummy papa hai padhai ki hu nai 12th tak per aage padna hai or garib hu ghar mil jata ham logo ko bhi tow acha rehta sir ham chote log ki sunega koi kya

    Reply
  3. ग्राम पंचायत धौराभाठा रावनगुडा विकास खंड एवं जिला धमतरी छ.ग.की नई आवास योजना2023

    Reply
  4. ग्रामीण आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए कितने पैसे मिलते हैं

    Reply
  5. Main 8 Sal se Intezar kar raha hun abhi tak mere ko Yojana ka Labh nahin mila hai mujhe Makan banana hai mere liye Makan Hai Nahin8739917159

    Reply
  6. आस योजना के बारे में मुझे जानकारी लेना था की हमारे ग्राम पंचायत में कितने आवास निकले है

    Reply
  7. योजना को पाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है कैसे मिलता है यह लाभ बिहार वासियों को कैसे मिलता है

    Reply
    • सर , यदि आपका गरीबी रेखा राशन कार्ड है और 2011 जनगणना सूची में नाम है तो जरूर आवास मिलेगा।

      Reply
  8. सोम कमला अम्बा डेम हमारे गांव मे प्रधानमंत्री आवास योजना अभी तक कोई लाभ नहीं मिल रहा है पांच साल तक कार्य नहीं हुआ है हमारे गांव मे जांच की जांच ऐ
    हमारे गांव मे चोचाल का कार्य नहीं हुआ है

    Reply

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें