मुख्यपृष्ठ » ग्राम योजना » समूह की महिलाओं को क्या मिलेगा 2024

समूह की महिलाओं को क्या मिलेगा 2024

ग्रामीण क्षेत्र में स्वयं सहायता बनाने वाली महिलाओं को सरकार द्वारा पैसा दिया जाता है। इसके अलावा कई सरकारी योजना का लाभ भी मिलते है एवं सरकारी नौकरी करने का भी अवसर प्रदान करते है। मगर अधिकांश स्वयं सहायता समूह को इसकी जानकारी नहीं होते है जिससे चाहकर भी कई योजना के लाभ नहीं ले पाते है। अगर आप भी जानना चाहते है स्वयं सहायता समूह को कौन कौन से सरकारी योजना के लाभ मिलते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने स्वयं सहायता समूह बनाने की योजना शुरू किया है ताकि 10 – 12 महिलाये ग्रुप बनाकर सरकारी योजना के लाभ ले सके। इसके साथ ही सभी स्वयं सहायता समूह को बिना ब्याज के 110000 लोन प्रदान करते है। ताकि रोजगार शुरू कर सके और किसी महिला को लोन के लिए बैंक का चक्कर लगाना ना पड़े इसलिए वेबसाइट लांच किया है तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और स्वयं सहायता समूह को क्या क्या लाभ मिलेगा इसके बारे में विस्तार से बताते है।

samuh-ki-mahilaon-ko-kya-milega

समूह की महिलाओं को क्या मिलेगा ?

स्वयं सहायता समूह महिला को इस प्रकार के नौकरी मिलते है

  • स्वयं सहायता समूह के महिला अपने योग्यता अनुसार बैंक सखी की नौकरी , बिजली सखी की नौकरी , मनरेगा मेट की नौकरी , बीसी सखी की नौकरी , स्वास्थय सखी की नौकरी , समूह सखी की नौकरी , कृषि सखी की नौकरी , पशु सखी की नौकरी इन सभी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है इसमें आरक्षण मिलता है।

स्वयं सहायता समूह गठन के 3 महीने बाद

  • स्वयं सहायता समूह गठन को 3 माह होने के बाद समूह से जुड़ी रजिस्टर , पेन , कापी , दर्री आदि प्रकार के सामान खरीदने के लिए हर समूह को 1500 रूपए दिया जाता है जिसे बैंक को वापस करना नहीं पड़ेगा।

स्वयं सहायता समूह गठन के 6 महीने बाद

  • स्वयं सहायता समूह गठन के 6 महीने बाद सरकार 15000 रूपए सभी महिला समूह को प्रदान करते है मगर ये पैसा उन्ही समूह को मिलेगा जो नियमित रूप से चल रहा है एवं सभी नियमो का पालन कर रहे है इस पैसा को आप किसी भी काम के लिए खर्चा कर सकते है इसे आपको वापस नहीं करना पड़ेगा।

स्वयं सहायता समूह लोन योजना

  • स्वयं सहायता समूह को रोजगार शुरू करने के लिए बिना ब्याज के 50000 रूपए से लेकर 110000 रूपए तक लोन प्रदान करते है एवं लोन लेने के लिए बैंक का चक्कर लगाना भी नहीं पड़ता है सरकार की वेबसाइट nrlm.gov.in को ओपन करके मोबाइल से आवेदन कर सकते है जो नीचे में बताया गया है।

समूह लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले महिला समूह को लोन लेने के लिए सरकार की वेबसाइट nrlm.gov.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • लिंक में जाने के ग्रामीण अजीविका मिशन योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे quick links के विकल्प में जाने पर SHG bank loan के ऑप्शन दिखाई देगा जिसे चुनना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे 3 step दिखाई देगा जिसमे आपको यूजरनेम ,पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भरकर login कर देना है।
  • लॉगिन करने के बाद लोन के लिए आवेदन करने का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी को सही सही भरकर submit कर देना है।
  • फिर कुछ दिनों बाद आपके समूह खाता में लोन की राशि भेज दिया जायेगा जिसे आप बैंक जाकर कभी भी निकाल सकते है इस प्रकार स्वयं सहायत समूह घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते है।

सारांश :

स्वयं सहायता समूह को क्या लाभ मिलेगा जानने के लिए स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को कई सरकारी नौकरी करने का अवसर दिया जाता है और समूह गठन के 3 महीने बाद रजिस्टर , कापी , पेन , दर्री खरीदने के लिए 1500 प्रदान करते है एवं गठन के 6 महीने बाद 15000 प्रदान करते है रोजगार शुरू करने के लिए इसके अलावा बिना ब्याज के 110000 लोन प्रदान करते है वो भी घर बैठे।

स्वयं सहायता समूह में नौकरी कैसे पाएं

स्वयं सहायता समूह की लिस्ट कैसे निकाले

स्वयं सहायता समूह में नाम कैसे जोड़े

स्वयं सहायता समूह में लोन कैसे मिलता है

स्वयं सहायता समूह में कितना पैसा मिलता है

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

स्वयं सहायता समूह को कितना पैसा मिलता है ?

सभी स्वयं सहायता समूह को गठन के 3 महीने बाद समूह संबंधित जरूरी सामान खरीदने के लिए 1500 मिलते है एवं गठन के 6 महीने बाद 15000 मिलते है।

स्वयं सहायता समूह को लोन कैसे मिलेगा ?

सरकार की वेबसाइट nrlm.gov.in को ओपन करके सभी स्वयं सहायता समूह लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ग्राम पंचायत की स्वयं सहायता समूह कैसे देखें मोबाइल से ?

सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट nrlm.gov.in को ओपन करके मोबाइल से ग्राम पंचायत के सभी स्वयं सहायता समूह देख सकते है।

समूह की महिलाओं को क्या मिलेगा , इसके बारे में यहाँ पर विस्तार से बताया गया है उम्मीद है आप लोगो को यह जानकारी समझ आ गई होगी। और स्वयं सहायता समूह को क्या क्या लाभ मिलते है पता चल गया होगा यदि आर्टिकल समझ नहीं आ रहे है तो कमेंट करके पूछ सकते है।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। यह आर्टिकल सभी महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें